तेरी इस अदा ने मारा,
तेरी उस अदा ने मारा।
दोहा – ये कमल है या,
चाँद पूनम का,
या तराशा हुआ कोई नगीना है,
इस गजब के,
निखार ने तेरे,
मेरे इस दिल का,
करार छीना है।।
तेरी इस अदा ने मारा,
तेरी उस अदा ने मारा,
किस किस का नाम ले हम,
किस किस का नाम ले हम,
तेरी हर अदा ने मारा,
तेंरी इस अदा ने मारा,
तेरी उस अदा ने मारा।।
खूबसूरत अदा का खजाना है तू,
धड़कते दिलों का बहाना है तू,
हम होश खो चुके है,
मदहोश हो चुके है,
आँखों में जो बसी है,
आँखों में जो बसी है,
उस मयकदा ने मारा,
किस किस का नाम ले हम,
किस किस का नाम ले हम,
तेरी हर अदा ने मारा,
तेंरी इस अदा ने मारा,
तेरी उस अदा ने मारा।।
कन्हैया का ख्याल,
दिल से निकलता नहीं,
दिल ये तेरे सिवा,
कही बहलता नहीं,
मेरी तुझसे है करीबी,
ये है मेरी खुशनसीबी,
अपना मुझे बनाया,
तेरी उस वफ़ा ने मारा,
किस किस का नाम ले हम,
किस किस का नाम ले हम,
तेरी हर अदा ने मारा,
तेंरी इस अदा ने मारा,
तेरी उस अदा ने मारा।।
गुलाबों की महक,
तुझमे समाई है,
तू कविता गजल है,
या रुबाई है,
तेरा ‘हर्ष’ गा रहा है,
तुझको रिझा रहा है,
मेरा दिल चुरा लिया है,
तेरी उस अदा ने मारा,
किस किस का नाम ले हम,
किस किस का नाम ले हम,
तेरी हर अदा ने मारा,
तेंरी इस अदा ने मारा,
तेरी उस अदा ने मारा।।
तेंरी इस अदा ने मारा,
तेरी उस अदा ने मारा,
किस किस का नाम ले हम,
किस किस का नाम ले हम,
तेरी हर अदा ने मारा,
तेंरी इस अदा ने मारा,
तेरी उस अदा ने मारा।।
Singer – RajGuru