तेरी कृपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से,
लोग कुछ भी कहें मुझको परवाह नहीं,
जीवन जीते हैं हम तो बड़े शान से,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।।
ऐसे मुश्किल भरे मेरे हालात थे,
दिल के दरवाज़ों में बंद जज़्बात थे,
कोई साथी ना था कोई संगी ना था,
शक्ति मिलती थी मुझको तेरे नाम से,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।।
जो उठाते थे मुझ पे ऊँगली कभी,
आज चलते हैं नज़रें झुका के सभी,
मैं भी हैरान था थोड़ा परेशान था,
अब तो सम्मान मिलता तेरे नाम से,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।।
तेरी कृपा रहे जब तक ज़िन्दगी,
यूँ ही चाहे ‘मोहित’ बस तेरी बंदगी,
लब ये खामोश हैं आँखें रोने लगी,
इतने एहसान है मुझपे घनश्याम के,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।।
तेरी कृपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से,
लोग कुछ भी कहें मुझको परवाह नहीं,
जीवन जीते हैं हम तो बड़े शान से,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।।
Singer – Sakshi Agarwal
On which film song’s lyrics, this bhajan is based, pls let me know.
mere rashke kamar