थाने तो सारो संसार ध्यावे,
ओ म्हारा बापजी,
रोगिया रा रोग मिट जावे,
जो कोई शरणे आवे जी,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा।।
नीलो घोड़ो घूमे है,
मेरे बाबा के धाम,
विष्णु अवतारी रामदेवजी,
चढ़ लगाए है लगाम,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा।।
तुर्रा कलंगी सोहे है,
भक्ता ने देवो वरदान,
कर रहया हो थे कमाल,
म्हारा है थाने प्रणाम,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा।।
भक्तों का विश्वास बढ़ावे,
बाबो बेगो बेगो आवे,
झूम झूम कर भक्त नाचे,
जद मयंक भजन गावे,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा।।
थाने तो सारो संसार ध्यावे,
ओ म्हारा बापजी,
रोगिया रा रोग मिट जावे,
जो कोई शरणे आवे जी,
ओ मेरे बाबा ओ मेरे बाबा,
ओ मेरे बाबा।।
Singer – Mayank Kamra
7340299028