टॉप 10 खाटू श्याम भजन लिरिक्स – Top 10 Khatu Shyam Bhajan Lyrics
जय श्री श्याम मित्रों ! इस पेज पर आपको Top 10 Khatu Shyam Bhajan Lyrics, टॉप 10 खाटू श्याम भजन की लिस्ट, लिरिक्स और वीडियो उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पोस्ट के अंत में आपको कुछ विशेष खाटू श्याम जी भजनों की लिस्ट भी मिलेगी आइये देखते है –
Top 10 Khatu Shyam Bhajan List – टॉप 10 खाटू श्याम भजन की लिस्ट –
1. दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से लिरिक्स।
2. सजा दो घर को गुलशन सा भजन लिरिक्स।
3. हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स।
4. कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है।
5. साथी हमारा कौन बनेगा भजन लिरिक्स।
6. हम तो बाबा के भरोसे चलते है भजन लिरिक्स।
7. प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश भजन लिरिक्स।
8. भर दे रे श्याम झोली भर दे भजन लिरिक्स।
9. दिल में तू श्याम नाम की जरा ज्योति जला के देख।
10. किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार।
1. दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से लिरिक्स।
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।।
खाटू वाले श्याम तेरी,
शरण में आ गयो,
श्याम प्रभु रूप तेरो,
नैणां में समां गयो,
बिसरावे मत बाबा,
हार मानी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।।
बालक हूँ मैं तेरो श्याम,
मुझको निभायले,
दुखड़े को मारयो मन्ने,
कालजे लगायले,
पथ दिखलादे बाबा,
काढ़ दे अँधेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।।
मुरली अधर पे,
कदम तले झूमे हैं,
भक्त खड़ा तेरे,
चरणां ने चूमे हैं,
खाली हाथ बोल कया,
जाऊ तेरे नेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।।
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।।
इसी तरह के हजारों भजनों को,
सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।
यह भी देखें – श्री खाटू श्याम चालीसा।
2. सजा दो घर को गुलशन सा भजन लिरिक्स।
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आये है,
मेरे सरकार आये है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गूलशन सा,
मेरे सरकार आये है।।
तर्ज – जगत के रंग में क्या देखु।
पखारो इनके चरणो को,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बिछा दो अपनी पलको को,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गूलशन सा,
मेरे सरकार आये है।।
(सरकार आ गए है मेरे गरीब खाने मे,
आया है दिल को सुकून उनके करीब आने में,
मुद्द्त से प्यासी अखियो को मिला आज वो सागर,
भटका था जिसको पाने के खातिर इस ज़माने में।)
उमड़ आई मेरी आँखे,
देख कर अपने बाबा को,
देख कर अपने बाबा को,
हुई रोशन मेरी गलियां,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गूलशन सा,
मेरे सरकार आये है।।
तुम आकर फिर नहीं जाना,
मेरी इस सुनी दुनिया से,
मेरी इस सुनी दुनिया से,
कहूँ हर दम यही सब से,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गूलशन सा,
मेरे सरकार आये है।।
सजा दो घर को गुलशन सा,
मेरे सरकार आये है,
मेरे सरकार आये है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
मेरे सरकार आये है,
सजा दो घर को गूलशन सा,
मेरे सरकार आये है।।
Singer – Raj Pareek Ji
3. हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स।
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।
तर्ज – चाहा है तुझको।
मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है,
ना कोई और सहारा हैं,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।
तुमसे ही जीवन मेरा,
ओ मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो,
तो साँसे चलती है,
मुझे समझ ना आता है,
मेरी क्या ग़लती है,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।
परिवार मेरा तेरे गुण है गाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उन्हें तुझपे भरोसा है,
तूने पला पोसा हैं ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ,
मेरी नाव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम,
तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूंगा एक दिन,
मेरा दिल ये कहता है।।
Singer – Kanhaiya Mittal
4. कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है।
कीर्तन की है रात,
बाबा आज थाने आणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।
तर्ज – एक तेरा साथ हमको।
दरबार साँवरिया,
ऐसो सज्यो प्यारो,
दयालु आपको,
सेवा में साँवरिया,
सगला खड़ा डीके,
हुकुम बस आपको,
सेवा में थारी,
सेवा में थारी,
म्हाने आज बिछ जाणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।
कीर्तन की है तैयारी,
कीर्तन करा जमकर,
प्रभु क्यूँ देर करो,
वादों थारो दाता,
कीर्तन में आणे को,
घणी क्यूँ देर करो,
भजना सू थाणे,
भजना सू थाणे,
ओ बाबा आज रिझाणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।
जो कुछ बण्यो म्हासु,
अर्पण प्रभु सारो,
प्रभु स्वीकार करो,
नादान सू गलती,
होती ही आई है,
प्रभु मत ध्यान धरो,
“नंदू” साँवरिया,
“नंदू” साँवरिया,
थारो दास पुराणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।
कीर्तन की है रात,
बाबा आज थाने आणो है,
थाने कोल निभानो है,
कीर्तन की है रात।।
5. साथी हमारा कौन बनेगा भजन लिरिक्स।
साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
तर्ज – और इस दिल में।
आ गया दर पे तेरे,
सुनाई हो जाए,
जिंदगी से दुःखो की,
विदाई हो जाए,
एक नजर कृपा की डालो,
मानूंगा अहसान,
संकट हमारा कैसे टलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
सुना हमने सभी से,
खिवैया एक ही है,
घूम ले सारी दुनिया,
कन्हैया एक ही है,
अबकी अबकी पार लगाओ,
मानूंगा अहसान,
हमको किनारा कैसे मिलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
पानी है सर से ऊपर,
मुसीबत अड़ गई है,
आज हमको तुम्हारी,
जरुरत पड़ गई है,
अपने हाथ से हाथ पकड़लो,
मानूंगा अहसान,
साथ हमारे कौन चलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
तुम्हारे दर पे शायद,
हमेशा धर्मी आते,
आज पापी आया है,
श्याम काहे घबराते,
हमने सुना है तेरी नजर में,
सब हे एक समान,
इसका पता तो आज चलेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
वो तेरे भक्त होंगे,
जिन्हे तुमने है तारा,
बता ऐ मुरली वाले,
कौन सा तीर मारा,
भक्त तुम्हारे भक्ति करते,
लेते रहते नाम,
काम तो उनका करना पड़ेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
वो रिश्तेदार होंगे,
करते रहते बढ़ाई,
तेरे हम कुछ ना लगते,
हमने की क्या बुराई,
अपनों का सब साथ निभाए,
रखते उनका ध्यान,
जो है पराया किससे कहेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
गिरते को क्या गिराना,
श्याम इतना बताओ,
मजा तो तब आएगा,
उसे आकर उठाओ,
अब तो बिगड़ी बात बनाओ,
इसमें तुम्हारी शान,
बिगड़े हुए का क्या बिगड़ेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
गुनाह कर करके हारा,
श्याम तुमको पुकारा,
जहान में जो है अकेला,
उसे तेरा सहारा,
दिन दुखी का साथ निभा दो,
दे दो दया का दान,
मेरा भी बेड़ा पार लगेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
नाम जितना सुना है,
उतने दातार हो क्या,
दयालु हो कितने तुम,
फैसला आज होगा,
अब तक केवल सुनते आए,
अब देखेंगे श्याम,
भरम हमारा आज मिटेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
देखकर मुझको दर पे,
श्याम शरमा गए क्या,
मिली जो मुझसे नजरे,
पसीने आ गए क्या,
ये है परीक्षा तेरी मोहन,
सुनले देकर ध्यान,
जो कुछ घटेगा तेरा घटेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
पाप की गठरी सर पे,
लाद कर मैं हूँ लाया,
बोझ कुछ हल्का कर दे,
उठाने ना पाया,
धर्म की राह बता ‘बनवारी’,
हो जाए कल्याण,
इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
साथी हमारा कौन बनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा,
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा।।
Singer/ Lyrics – Jai Shankar Ji Chaudhary
6. हम तो बाबा के भरोसे चलते है भजन लिरिक्स।
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं,
ये दुनिया वाले जलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है।।
बाबा ने हमको चलना सिखाया,
बाबा ने हमको चलना सिखाया,
सब भक्तो से मिलना सिखाया,
सब भक्तो से मिलना सिखाया,
हम तो सीना तान निकलते हैं,
हम तो सीना तान निकलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है।।
बाबा हमारा साथी कहाए,
बाबा हमारा साथी कहाए,
बन के सहारा नाती कहाए,
बन के सहारा नाती कहाए,
हम तो इनके भरोसे पलते हैं,
हम तो इनके भरोसे पलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है।।
दुनिया वाले क्या पहचाने,
दुनिया वाले क्या पहचाने,
श्याम हमारे दिल की जाने,
श्याम हमारे दिल की जाने,
इनके नाम से संकट टलते हैं,
इनके नाम से संकट टलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है।।
‘दास कन्हैया’ भजन सुनाए,
‘दास कन्हैया’ भजन सुनाए,
बाबा ये तेरी किरपा चाहे,
बाबा ये तेरी किरपा चाहे,
इनके नाम के दीपक जलते हैं,
इनके नाम के दीपक जलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है।।
हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं,
ये दुनिया वाले जलते हैं,
हम तो बाबा के भरोसे चलते है।।
Singer : Sanjay Mittal
7. प्यारा सा मुखड़ा घुंघराले केश भजन लिरिक्स।
प्यारा सा मुखड़ा,
घुंघराले केश,
कलयुग का राजा,
खाटु नरेश,
हारे का सहारा है,
मेरा श्याम धणी,
भक्तो का दुलारा है,
मेरा श्याम धणी।।
तर्ज – आने से उसके आए बहार।
बन संवर के बैठा,
ये तो दरबार अपना लगा के,
देख लो करिश्मा,
श्याम चरणों में सर को झुका के,
कष्ट कटे दुखड़े मिटे,
देता छुटकारा है,
मेरा श्याम धणी,
भक्तो का दुलारा है,
मेरा श्याम धणी।।
आ रहे है लाखो,
श्याम बाबा का करते है दर्शन,
ध्यान से जो देखे,
इनके चेहरे में है वो आकर्षण,
दीवाना कर देता,
ऐसा जादुगारा है,
मेरा श्याम धणी,
भक्तो का दुलारा है,
मेरा श्याम धणी।।
जो भी हो जरुरत,
सच्चे मन से तू अर्जी लगा दे,
चाहिए अगर कुछ,
इसकी चौखट पे पल्ला बिछा दे,
कितनो के किस्मत की,
रेखा को संवारा है,
मेरा श्याम धणी,
भक्तो का दुलारा है,
मेरा श्याम धणी।।
मुझको जो कुछ मिला है,
कैसे शब्दों में वर्णन करूँ मैं,
बार बार आकर,
इस दाता के पइया पडूँ मैं,
दिल मेरा यूँ बोले,
‘बिन्नू’ ये तुम्हारा है,
मेरा श्याम धणी,
भक्तो का दुलारा है,
मेरा श्याम धणी।।
प्यारा सा मुखड़ा,
घुंघराले केश,
कलयुग का राजा,
खाटु नरेश,
हारे का सहारा है,
मेरा श्याम धणी,
भक्तो का दुलारा है,
मेरा श्याम धणी।।
8. भर दे रे श्याम झोली भर दे भजन लिरिक्स।
भरदे रे श्याम झोली भरदे,
भरदे, ना बहला ओ बातों में,
ना बहला ओ, बातों में।।
तर्ज – रिमझिम के गीत सावन गाए।
नादान है अनजान हैं,
श्याम तू ही मेरा भगवान है,
तुझे चाहूं तुझे पाऊं,
मेरे दिल का यही अरमान है,
पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ले,
सब लिखा है आंखों में,
भरदे रे श्याम झोली भरदे।।
दिन बीते बीती रातें,
अपनी कितनी हुई रे मुलाकातें,
तुझे जाना पहचाना,
तेरे झूठे हुए रे सारे वादे,
भूले रे श्याम तुम तो भूले,
क्या रखा है बातों में,
भर दे रे श्याम झोली भरदे।।
मेरी नैया ओ कन्हैया,
पार करदे तू बनके खिवैया,
मैं तो हारा, गम का मारा,
आजा आजा ओ बंशी के बजैया,
लेले रे श्याम अब तो लेले,
लेले, मेरा हाथ हाथों में,
भर दे रे श्याम झोली भरदे।।
मैं हूं तेरा तू है मेरा,
मैंने डाला तेरे दर पे डेरा,
मुझे आस है विश्वास है,
श्याम भर देगा दामन तु मेरा,
झूमें रे श्याम ‘नन्दू’ झूमें,
झूमें, तेरी बांहों में,
भर दे रे श्याम झोली भरदे।।
भरदे रे श्याम झोली भरदे,
भरदे, ना बहला ओ बातों में,
ना बहला ओ, बातों में।।
9. दिल में तू श्याम नाम की जरा ज्योति जला के देख।
दिल में तू श्याम नाम की,
ज़रा ज्योति जला के देख,
आएगा आएगा,
आएगा मेरा सांवरा,
दिल से बुला के देख।।
हारे का साथी श्याम है,
यारो का यार है,
अहलावती का लाल ये,
सुनता पुकार है,
चरणों में बाबा श्याम के,
दो आंसू बहा के देख,
आएगा आएगा,
आएगा मेरा सांवरा,
दिल से बुला के देख।।
किस्मत के ताले खोलना,
बाबा के हाथ है,
एक तेरे कष्ट मेटना,
पल भर की बात है,
खुशियों से झोली भर देगा,
तू झोली फैलाके देख,
आएगा आएगा,
आएगा मेरा सांवरा,
दिल से बुला के देख।।
होगा असर दुआ मे तो,
ये बोलेगी मूर्ति,
जीवन मे जो होगी कमी,
श्याम कर देगा पूर्ति,
‘नरसी’ अगर यकीं नहीं,
तो आजमा के देख,
आएगा आएगा,
आएगा मेरा सांवरा,
दिल से बुला के देख।।
दिल में तू श्याम नाम की,
ज़रा ज्योति जला के देख,
आएगा आएगा,
आएगा मेरा सांवरा,
दिल से बुला के देख।।
– गायक एवं लेखक –
नरेश ‘नरसी’ जी।
10. किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार।
किस्मत वालों को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार।।
तर्ज – किस्मत वालों को मिलता है।
जो भी गया है,
श्याम प्रभु के द्वार,
पाया उसने,
सांवलिये का प्यार,
एक झलक,
जिसको भी मिल जाये,
महक उठे मन,
बगिया खिल जाये
खाली झोली जो लाये,
खाली झोली जो लाये,
भरता भण्डार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार।।
कलयुग में बस,
एक सहारा है,
खाटू वाला,
श्याम हमारा है,
चारों तरफ,
दरबार की चर्चा है,
हाथों हाथ ये,
देता पर्चा है,
ऐसा ये देव दयालु,
ऐसा ये देव दयालु,
है लखदातार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार।।
दुखड़े अपने,
इन्हें सुना जाओ,
‘संजू’ श्याम,
शरण में आ जाओ,
बिगड़ी बातें,
श्याम बनायेगा,
जब भी पुकारो,
दौड़ा आयेगा,
पल भर की देर करे ना,
पल भर की देर करे ना,
ऐसा दिलदार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार।।
किस्मत वालों को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार तुम्हारी,
सच्ची सरकार,
किस्मत वालो को मिलता है,
श्याम तेरा दरबार।।
भजन डायरी से कुछ अन्य खाटू श्याम जी के भजन मेरी पसंद से –
श्याम तेरे भक्तो को तेरा ही सहारा है।
घुंघटियो आड़े आग्यो जी।
मैं लाडला खाटू वाले का।
हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा।
जिस घर में खाटू वाले की।
शाम सवेरे देखूं तुझको कितना।
रींगस के उस मोड़ पे लिरिक्स।
खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा।
तुमसे बड़ा ना दानी श्याम।
माँगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही।
कभी रूठना ना मुझसे तू श्याम सांवरे।
अगर किस्मत से ऐ मेरे श्याम।
श्याम का नाम मुझे मस्त बना देता है।
थारे सेठ जी रो सेठ म्हारो बाप लागे।
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है।
जबसे देखा तुम्हे जाने क्या हो गया।
एक आस तुम्हारी है विश्वास तुम्हारा है।
मेरे सिर पे रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ।
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार।
उस बांसुरी वाले की गोदी में सो जाऊं।
मन की बातां सांवरिये ने आज सुना के देखले।
हम हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे।
तेरा साथ है तो मुझे क्या फिकर है।
मैंने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ।
लाखों के भाग जगे बाबा के इशारे से।
जिसकी ऊँगली पे चलता ये संसार है।
श्याम भजले घड़ी दो घड़ी।
खाटू के कण कण में बसेरा करता सांवरा।
मोरछड़ी लहराई रे रसिया ओ सांवरा।
दीनो का दुखड़ा जो तू ना सुनेगा।
बैठा जो खाटू में उससे कहना है।
प्रेम तुमसे किया तो गलत क्या किया।
इसके अलावा भी हजारों खाटू श्याम जी के भजन भजन डायरी की इस वेबसाइट और भजन डायरी एप्प पर उपलध है जिन्हे आप देख सकते है। एकादशी विशेष भजन भी आप यहाँ देख सकते है।
मुझे विश्वास है की टॉप 10 खाटू श्याम भजन लिरिक्स – Top 10 hanuman Bhajan Lyrics की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। कृपया अपने मित्रों और श्याम प्रेमियों तक इसे शेयर जरूर करे। पुनः जय श्री श्याम।
भजन डायरी से आपका मित्र –
शेखर मौर्य।