टॉप 10 माता भजन लिरिक्स – Top 10 Mata Bhajan Lyrics

टॉप 10 माता भजन लिरिक्स – Top 10 Mata Bhajan Lyrics

जय माता दी मित्रों ! इस पेज पर आपको Top 10 Mata Ke Bhajan Lyrics, टॉप 10 माता भजन की लिस्ट, लिरिक्स और वीडियो उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पोस्ट के अंत में आपको कुछ विशेष माता रानी के भजनों की लिस्ट भी मिलेगी आइये देखते है –

Top 10 Mata Bhajan List – टॉप 10 माता भजन की लिस्ट –

1. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लिरिक्स।
2. भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये।
3. तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है।
4. प्यारा सजा है द्वार भवानी भजन लिरिक्स।
5. मेरी अखियों के सामने ही रहना ओ शेरोवाली जगदम्बे।
6. बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोवाली मैया लिरिक्स।
7. मैया का चोला है रंगला।
8. आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा।
9. जागो जागो शेरावाली जागो मेहरवाली।
10. झूठी दुनिया से मन को हटा ले।


1. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लिरिक्स।

चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।

दोहा – माता जिनको याद करे,
वो लोग निराले होते हैं।

माता जिनका नाम पुकारे,
किस्मत वाले होतें हैं।

चलो बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।

ऊँचे पर्वत पर रानी माँ,
ने दरबार लगाया है।



सारे जग मे एक ठिकाना,
सारे गम के मारो का,

रस्ता देख रही है माता,
अपनी आंख के तारों का।

मस्त हवाओं का एक झोका,
यह संदेशा लाया है।

चलों बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।

ऊँचे पर्वत पर रानी माँ,
ने दरबार लगाया है।



जय माता की कहते जाओ,
आने जाने वालो को,

चलते जाओ तुम मत देखो,
अपने पीछे वालों को।

जिसने जितना दर्द सहा है,
उतना चैन भी पाया है।

चलों बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।

ऊँचे पर्वत पर रानी माँ,
ने दरबार लगाया है।



वैष्णो देवी के मन्दिर मे,
लोग मुरादे पाते हैं,

रोते रोते आते है,
हँसते हँसते जाते हैं।

मैं भी मांग के देखूं जिसने,
जो माँगा वो पाया है।

चलों बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।

ऊँचे पर्वत पर रानी माँ,
ने दरबार लगाया है।



मैं तो भी एक माँ हूं माता,

माँ ही माँ को पहचाने।
बेटे का दुःख क्या होता है,
और कोई क्या जाने।

उस का खून मे देखूं कैसे,
जिसको दूध पिलाया है।

चलों बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।

ऊँचे पर्वत पर रानी माँ,
ने दरबार लगाया है।



प्रेम से बोलो, जय माता दी

ओ सारे बोलो, जय माता दी
वैष्णो रानी, जय माता दी
अम्बे कल्याणी, जय माता दी
माँ भोली भाली, जय माता दी
माँ शेरों वाली, जय माता दी
झोली भर देती, जय माता दी
संकट हर लेती, जय माता दी
ओ जय माता दी, जय माता दी।।

चलों बुलावा आया है,
माता ने बुलाया है।

ऊँचे पर्वत पर रानी माँ,
ने दरबार लगाया है।।

इसी तरह के हजारों भजनों को,
सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।

भजन डायरी एप्प



2. भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये।

भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये,
ओ मईया तेरे दरबार में हां,
तेरे दीदार को मैं आऊंगा,

कभी ना फिर जाऊँगा,
भेजा हैं बुलावा तूने शेरावालिये।।

शेरावालिये नी माता ज्योतावालिये,
नी सच्चियाँ ज्योतावालिये, लाटावालिये।।



तेरे ही दर के है हम तो भिखारी,

जाएं कहा ये दर छोड़ के, हां छोड़ के,
तेरे ही संग बाँधी भक्तो ने डोरी,
सारे जहां से नाता तोड़ के, हां तोड़ के।।

शेरावालिये नी माता ज्योतावालिये,
नी सच्चियाँ ज्योतावालिये, लाटावालिये।।

भेजा हैं बुलावा तूने शेरावालिये,
ओ मईया तेरे दरबार,
में हां तेरे दीदार को मैं आऊंगा,

कभी ना फिर जाऊँगा,
भेजा हैं बुलावा तूने शेरावालिये।।



फूलों में तेरी ही खुशबु है मईया,

चंदा में तेरी ही चांदनी, हां चांदनी,
तेरे ही नूर से है नैनो की ज्योतिया,
सूरज में तेरी ही रौशनी, हां रौशनी।।

शेरावालिये नी माता ज्योतावालिये,
नी सच्चियाँ ज्योतावालिये, लाटावालिये।।



भेजा हैं बुलावा तूने शेरावालिये,

ओ मईया तेरे दरबार,
में हां तेरे दीदार को मैं आऊंगा,

कभी ना फिर जाऊँगा,
भेजा है बुलावा तूने शेरावालिये।।



3. तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है।

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है,
तर्ज – जाने क्यू लोग मौहब्बत॥
दोहा – तेरी छाया मे,तेरे चरणों मे,
मगन हो बेठु,तेरे भक्तो मे॥॥

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रौतौ को हँसी मिलती है॥॥



इक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,

हर इक जुबां तेरे ओ मैया गीत गाती है,
बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
गूंजे जहाँ सारा तेरे ऊँचे जयकारो से,
मस्ती मे झूमे तेरा दर चूमे,
तेरे चारो तरफ़ दुनिया ये घुमे,
ऐसी मस्ती भी भला क्या कही मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥॥



मेरी शेरों वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है,

करनी की पूरी है माता मेरी सच्ची है,
सुख दुख बँटाती है अपना बनाती है,
मुश्किल मे बच्चे को माँ ही काम आती है,
रक्छा करती है भक्त अपने की,
बात सच्ची करती उनके सपनो की,
सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है,
तेरे दर बार मे मैया खुशी मिलती है॥॥



रोता हुआ आये जो हँसता हुआ जाता है,

मन की मुरादो को वो पाता हुआ जाता है,
किस्मत के मारो को रोगी बीमारों को,
करदे भला चंगा मेरी माँ अपने दुलारौ को,
पाप कट जाये चरण छूने से,
महकती है दुनिया माँ धुने से,
फ़िर तो माँ ऐसी कभी क्या कही मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥॥


4. प्यारा सजा है द्वार भवानी भजन लिरिक्स।

प्यारा सजा है द्वार भवानी,

दोहा – दरबार तेरा दरबारों में,
एक ख़ास अहमियत रखता है,
उसको वैसा मिल जाता है,
जो जैसी नियत रखता है।

बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे भक्तो की लगी है कतार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी।।



ऊँचे पर्वत भवन निराला,

ऊँचे पर्वत भवन निराला,
आके शीश नवावे संसार भवानी,
शीश निवावे संसार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी।।



जगमग जगमग ज्योत जगे है,

जगमग जगमग ज्योत जगे है,
तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी,
चरणों में गंगा की धार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी।।



लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा,

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा,
गले लाल फूलों के सोहे हार भवानी,
लाल फूलों के सोहे हार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी।।



सावन महीना मैया झूला झूले,

सावन महीना मैया झूला झूले,
देखो रूप कंजको का धार भवानी,
रूप कंजको का धार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी।।



पल में भरती झोली खाली,

पल में भरती झोली खाली,
तेरे खुले दया के भण्डार भवानी,
खुले दया के भण्डार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी।।



‘लख्खा’ को है तेरा सहारा माँ,

हम सब को है तेरा सहारा,
करदे अपने ‘सरल’ का बेडा पार भवानी,
करदे ‘सरल’ का बेडा पार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी।।



बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी,

भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे की लगी है कतार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी।।



5. मेरी अखियों के सामने ही रहना ओ शेरोवाली जगदम्बे।

मेरी अखियों के,
सामने ही रहना,
शेरोवाली जगदम्बे।।



हम तो है चाकर मैया,

तेरे दरबार के,
भूखे हैं हम तो मैया,
भूखे हैं हम तो मैया,
बस तेरे प्यार के,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।



विनती हमारी भी अब,

करो मंज़ूर माँ,
चरणों से हमको कभी,
चरणों से हमको कभी,
करना ना दूर माँ,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।



मुझे जान के अपना ही बालक,

सब भूल तू मेरी भुला देना,
ओ शेरों वाली जगदम्बे,
आँचल में मुझे छिपा लेना,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।



तुम हो शिव जी की शक्ति,

मैया शेरोवाली,
तुम हो दुर्गा हो अम्बे,
मैया तुम हो काली,
बन के अमृत की,
बन के अमृत की,
धार सदा बहना,
ओ शेरो वाली जगदम्बे,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।



तेरे बालक को कभी,

माँ सबर आए,
जहाँ देखूं मैं तू ही तू,
नज़र आये,
मुझे इसके सिवा कुछ ना कहना,
ओ शेरो वाली जगदम्बे,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।



दे दो ‘शर्मा’ को भक्ति का,

दान मैया जी,
‘लख्खा’ गाता रहे तेरा,
गुणगान मैया जी,
है भजन तेरा भक्तो का गहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे,
मेरी अँखियों के,
सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।



मेरी अखियों के,

सामने ही रहना,
ओ शेरोवाली जगदम्बे।।



6. बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोवाली मैया लिरिक्स।

बिगड़ी मेरी बनादे,
ए शेरों वाली मैया।

दोहा – सदा पापी से पापी को भी तुम,
माँ भव सिंधु तारी हो,
फसी मझधार में नैया को भी,
पल में उबारी हो,
ना जाने कौन ऐसी भूल,
मुझसे हो गयी मैया,
तुम अपने इस बालक को माँ,
मन से बिसारी हो।।



बिगड़ी मेरी बनादे,

ए शेरों वाली मैया,
अपना मुझे बनाले,
ए मेहरों वाली मैया।।



दर्शन को मेरी अखियाँ,

कब से तरस रहीं हैं,
सावन के जैसे झर झर,
अखियाँ बरस रहीं हैं,
दर पे मुझे बुला ले,
ए शेरों वाली मैया।
बिगड़ी मेरी बना दे,
ए शेरों वाली मैया।।



आते हैं तेरे दर पे,

दुनिया के नर और नारी,
सुनती हो सब की विनती,
मेरी मैया शेरोवाली,
मुझ को दरश दिखा दे,
ए मेहरों वाली मैया।
बिगड़ी मेरी बना दे,
ए शेरों वाली मैया।।



‘शर्मा’ पे मेरी मैया,

द्रष्टि दया की कर माँ,
चरणों की धूल देकर,
‘लख्खा’ की झोली भर माँ,
मरते को अब जिलादे,
ए शेरों वाली मैया।
बिगड़ी मेरी बना दे,
ए शेरों वाली मैया।।



बिगड़ी मेरी बनादे,

ए शेरों वाली मैया,
अपना मुझे बनाले,
ए मेहरों वाली मैया।।

स्वर – लखबीर सिंह लख्खा।



7. मैया का चोला है रंगला।

मैया का चोला है रंगला,
शेरोवाली का चोला है रंगला।।

दोहा – लाली मेरी मात की,
जित देखु तीत लाल,
लाली देखन मै गया,
मै भी हो गया लाल।।



मैया का चोला हैं रंगला,

शेरोवाली का चोला है रंगला,
मेहरोवाली का चोला है रंगला,
जोतावाली का चोला है रंगला,
अंबे रानी का चोला है रंगला,
माँ वैष्णो का चोला है रंगला,
हो भवन मैया का लाल,
चोला है रंगला रंगला,
रंगला रंगला,
मैया का चोला है रंगला,
अंबे रानी का चोला है रंगला।।



सुवा चोला अंग बिराजे,

सुवा चोला अंग बिराजे,
सुवा सुवा चोला अंग बिराजे,
लगी किनारी लाल चोला है रंगला,
रंगला रंगला,
मैया का चोला हैं रंगला,
अंबे रानी का चोला है रंगला।।



सिर सोने का छत्र बिराजे,

सिर सोने का छत्र बिराजे,
हिरे अपरम्पार चोला है रंगला,
मैया का चोला हैं रंगला,
अंबे रानी का चोला है रंगला।।



अश्विन चैत महीना आवे,

अश्विन चैत महीना आवे,
चले पवन की चाल चोला है रंगला,
मैया का चोला हैं रंगला,
अंबे रानी का चोला है रंगला।।



पान सुपारी ध्वजा नारियल,

पान सुपारी ध्वजा नारियल,
माँ की भेंट चढ़ा के चोला है रंगला,
मैया का चोला हैं रंगला,
अंबे रानी का चोला है रंगला।।



शेरोवाली माता मेरी,

हो शेरोवाली माता मेरी,
मेहरोवाली माता मेरी,
मेहरोवाली माता मेरी,
सबको करे निहाल चोला है रंगला,
मैया का चोला हैं रंगला,
अंबे रानी का चोला है रंगला।।



मैया का चोला हैं रंगला,

शेरोवाली का चोला है रंगला,
मेहरोवाली का चोला है रंगला,
जोतावाली का चोला है रंगला,
अंबे रानी का चोला है रंगला,
माँ वैष्णो का चोला है रंगला,
हो भवन मैया का लाल,
चोला है रंगला रंगला,
रंगला रंगला,
मैया का चोला है रंगला,
अंबे रानी का चोला है रंगला।।



8. आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा।

आ माँ आ तुझे,
दिल ने पुकारा,
दिल ने पुकारा,
तू है मेरा सहारा माँ,
ओ शेरावाली जोतावाली,
मेहरावाली माँ,
आ माँ आ तुझें,
दिल ने पुकारा।।

प्रेम से बोलो, जय माता दी,
सारे बोलो, जय माता दी,
मिल के बोलो, जय माता दी,
फिर से बोलो, जय माता दी।



मैंने मन से तेरी पूजा,

की है सांझ सवेरे, 
मुझ को दर्शन दे के मैया,
भाग जगा दे मेरे,
मैया मैया बोले मेरा,
मन एक तारा माँ,
आ माँ आ तुझें,
दिल ने पुकारा।।



तूने ही पाला है मुझको,

तू ही मुझे संभाले,
तूने ही मेरे जीवन में,
पल पल किए उजाले,
चरणों में तेरे मैंने,
तन मन वारा माँ,
आ माँ आ तुझें,
दिल ने पुकारा।।



मान ले मेरी विनती मैया,

एक झलक दिखला दे,
रूप की शीतल किरणों से,
नैनो के द्वार सजा दे,
नैनो को रूप तेरा,
लगता है प्यारा माँ,
आ माँ आ तुझें,
दिल ने पुकारा।।



जय माता दी, जय माता दी,

कष्ट निवारे, शेरोवाली,
पार लगादे, शेरोवाली,
है दुःख हरनी, शेरोवाली,
बिगड़ी बना दे, शेरोवाली,
प्रेम से बोलो, जय माता दी,
सारे बोलो, जय माता दी,
जोर से बोलो, जय माता दी।।



आ माँ आ तुझे,

दिल ने पुकारा,
दिल ने पुकारा,
तू है मेरा सहारा माँ,
ओ शेरावाली जोतावाली,
मेहरावाली माँ,
आ माँ आ तुझें,
दिल ने पुकारा।।

स्वर – बबला मेहता जी।



9. जागो जागो शेरावाली जागो मेहरवाली।

जागो जागो शेरोवाली जागो मैहरावाली,
तर्ज – मिलो ना तुम तो हम घबराये,



जागो जागो शेरोवाली जागो मैहरावाली,

सवेरा हो गया है,
फुट रही सूरज की लाली,
जागो ज्योतावाली,
सवेरा हो गया है,
जागो जागो शेरोवाली जागो मैहरावाली,
सवेरा हो गया है।।



चहचहा रही चिड़ियों ने,

छोड़ा अपना बसेरा है,
किरणे सुनहरी चमकी,
कोयल ने दिल का तार छेड़ा है,
पुष्प हार लाये वनमाली,
जागो पहाड़ोवाली,
सवेरा हो गया है,
जागो जागों शेरावाली जागो मैहरावाली,
सवेरा हो गया है।।



गाते है गीत झरने,

नदियों ने छेड़े माँ तराने है,
ठंडी पवन के झोंके,
मन को तो लगते माँ सुहाने है,
ओस में डूबी है हरियाली,
रात गई मतवाली,
सवेरा हो गया है,
जागो जागों शेरावाली जागो मैहरावाली,
सवेरा हो गया है।।



आचमन कराती गंगा,

मुख धो रहे है सिंधु सातो माँ,
पूजन को आया लक्खा,
जागो जागो जागो शेरावाली माँ,
सजी आरती की है थाली,
जागो भवनोंवाली,
सवेरा हो गया है,
जागो जागो शेरावाली जागो मैहरावाली,
सवेरा हो गया है।।



जागो जागो शेरोवाली जागो मैहरावाली,

सवेरा हो गया है,
फुट रही सूरज की लाली,
जागो ज्योतावाली,
सवेरा हो गया है,
जागो जागों शेरावाली जागो मैहरवाली,
सवेरा हो गया है।।



10. झूठी दुनिया से मन को हटा ले।

झूठी दुनिया से मन को हटाले,
ध्यान मैया जी के चरणों में लगाले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा,
नसीबा तेरा जाग जाएगा।।

सच्चा है दरबार यहाँ माँ अम्बे का,
मिलता है प्यार यहाँ जगदम्बे का।।



झूठे संसार का तो चलन अनोखा है,

पग पग मिले यहाँ धोखा ही धोखा है,
पग पग मिले यहाँ धोखा ही धोखा है,
मान जाएगी तू मैया को मनाले,
ज्योत माँ की तू प्रेम से जगा ले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा,
नसीबा तेरा जाग जाएगा।।

सच्चा है दरबार यहाँ माँ अम्बे का,
मिलता है प्यार यहाँ जगदम्बे का।।



माल तेरे पास है तो माल तेरा खायेंगे,

हुआ जो ख़तम तो नजर नही आयेंगे,
हुआ जो ख़तम तो नजर नही आयेंगे,
महामाई को तू अपना बना ले,
प्यार माँ का अनूठा है तू पाले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा,
नसीबा तेरा जाग जाएगा।।

सच्चा है दरबार यहाँ माँ अम्बे का,
मिलता है प्यार यहाँ जगदम्बे का।।



शेरावाली मैया मेरी ममता की खान है,

भक्तो को प्यार देती बड़ी ही महान है,
भक्तो को प्यार देती बड़ी ही महान है,
हाथ इनका तू सर पे धरा ले,
काम फिर चाहे कुछ भी करा ले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा,
नसीबा तेरा जाग जाएगा।।

सच्चा है दरबार यहाँ माँ अम्बे का,
मिलता है प्यार यहाँ जगदम्बे का।।



‘श्यामसुन्दर’ मैया तेरे चरणों का दीवाना है,

सारा जग झूठा सच्चा तेरा माँ ठिकाना है,
सारा जग झूठा सच्चा तेरा माँ ठिकाना है,
मातृदत लो चरणों में लगा ले,
‘लख्खा’ बिगड़ी हुई को बनाले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा,
नसीबा तेरा जाग जाएगा।।

सच्चा है दरबार यहाँ माँ अम्बे का,
मिलता है प्यार यहाँ जगदम्बे का।।



झूठी दुनिया से मन को हटाले,

ध्यान मैया जी के चरणों में लगाले,
नसीबा तेरा जाग जाएगा,
नसीबा तेरा जाग जाएगा।।

सच्चा है दरबार यहाँ माँ अम्बे का,
मिलता है प्यार यहाँ जगदम्बे का।।



भजन डायरी से कुछ अन्य #नवरात्री विशेष माता जी के भजन मेरी पसंद से –

#सावन की बरसे बदरिया माँ की भीगी चुनरिया।

सावन की बरसे बदरिया माँ की भीगी चुनरिया भजन लिरिक्स

#तक़दीर मुझे ले चल मैया जी की बस्ती में।

तकदीर मुझे ले चल मैया जी की बस्ती में भजन लिरिक्स

#बड़े तुम्हारे है उपकार मैया।

बड़े तुम्हारे है उपकार मैया तुमने जो होके दयाल भजन लिरिक्स

#छुम छुम छनानन बाजे मैया पाँव पैंजनिया।

छुम छुम छनानन बाजे मैया पाँव पैंजनिया भजन लिरिक्स

#मैं तो लाइ हूँ दाने अनार के।

मैं तो लाई हूँ दाने अनार के मेरी मैया के नौ दिन बहार के भजन लिरिक्स

#मैया नवरातों में जब धरती पे आती है।

मैया नवरातो में जब धरती पे आती है भजन लिरिक्स

#चलो दर शेरावाली मैया के सवाली बनके।

चलो दर शेरावाली मैया के सवाली बनके भजन लिरिक्स

#जगदम्बे भवानी मैया तेरा त्रिभुवन पे छाया।

जगदम्बे भवानी मैया तेरा त्रिभुवन में छाया राज है भजन लिरिक्स

#मैं बालक तू माता शेरावालिये।

मैं बालक तू माता शेरावालिए है अटूट ये नाता शेरावालिए लिरिक्स

#मोरी मैया की चुनर उडी जाये पवन धीरे धीरे चलो।

मोरी मैया की चुनर उड़ी जाये पवन धीरे धीरे चलो री

#नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया दुर्गुणों का नाश करते करते।

नाम तेरा दुर्गे मैया हो गया दुर्गुणों का नाश करते करते

#पावागढ़ वाली मैया प्यारी दया करो महाकाली रे।

पावागढ़ वाली मैया प्यारी दया करो महाकाली रे महाकाली चालीसा

#मन लेके आया माता रानी के भवन में।

मन लेके आया मातारानी के भवन में गुलशन कुमार लिरिक्स

#माँ की हर बात निराली है।

माँ की हर बात निराली है माता भजन लिरिक्स

#है कौन बड़ा तुमसे मैया ओ त्रिभुवन की प्रतिपाली।

है कौन बड़ा तुमसे मैया ओ त्रिभुवन की प्रतिपाली भजन लिरिक्स

#जगराते की रात है सारे भक्तो का भी साथ है।

जगराते की रात है सारे भक्तो का भी साथ है भजन लिरिक्स

#ओढ़ के चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना।

ओढ़ के चुनरिया लाल मैया जी मेरे घर आना लिरिक्स

#जरा फूल बिछा दो आँगन में मेरी मैया आने वाली है।

जरा फूल बिछा दो आँगन में मेरी मैया आने वाली है लिरिक्स

#जब तक हो मैया जीवन मेरा।

जब तक हो मैया जीवन मेरा भजन लिरिक्स

#माँ मुरादें पूरी कर दे हलवा बाटूंगी।

माँ मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी भजन लिरिक्स

#मैया कृपा कर दो झोली मेरी भर दो।

मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो भजन लिरिक्स

#सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार मातारानिये।

सच्ची है तू सच्चा तेरा दरबार माता रानिए भजन लिरिक्स

#मैया ओ शेरावाली ऊँचे पहाड़ा वाली।

मैया ओ शेरावाली ऊँचे पहाड़ा वाली भजन लिरिक्स

#मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता।

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे इतना दिया मेरी माता भजन लिरिक्स

#देखो सूरज की किरणे बिखरने लगी।

देखो सूरज की किरणे बिखरने लगी भजन लिरिक्स

इसके अलावा भी हजारों माता जी के भजन भजन डायरी की इस वेबसाइट और भजन डायरी एप्प पर उपलध है जिन्हे आप देख सकते है।

मुझे विश्वास है की टॉप 10 माता भजन लिरिक्स – Top 10 Mata Bhajan Lyrics की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी।
कृपया अपने मित्रों और भजन प्रेमियों तक इसे शेयर जरूर करे। पुनः जय माता की।

भजन डायरी से आपका मित्र –
शेखर मौर्य।

error: कृपया प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे