टॉप १० शिवजी भजन लिरिक्स – Top 10 Shiv Bhajan Lyrics

टॉप १० शिवजी भजन लिरिक्स – Top 10 Shiv Bhajan Lyrics

हर हर महादेव मित्रों ! इस पेज पर आपको Top 10 Shiv Bhajan Lyrics, टॉप १० शिवजी भजन लिरिक्स की लिस्ट, लिरिक्स और वीडियो उपलब्ध कराया जा रहा है आइये देखते है –

Top 10 Shiv Bhajan List – टॉप १० शिव भजन की लिस्ट –

1. ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।
2. डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा।
3. भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना।
4. मेरे भोले बाबा आओ मेरे मकान में।
5. कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ।
6. मेरा भोला है भंडारी।
7. एक दिन वो भोले भंडारी।
8. शिव की शरण में आजा।
9. भोले तेरी जटा से बहती है।
10. भोलेनाथ से निराला कोई और नहीं।


1. ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



महाकालेश्वराय महाकालेश्वराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
महाकालेश्वराय महाकालेश्वराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



ॐ सोमेश्वराय शिव सोमेश्वराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ सोमेश्वराय शिव सोमेश्वराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



जटाधराय शिव जटाधाराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
जटाधराय शिव जटाधाराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



कोटेश्वराय शिव कोटेश्वराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
कोटेश्वराय शिव कोटेश्वराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



त्रम्भकेशवराय शिव त्रम्भकेशवराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
त्रम्भकेशवराय शिव त्रम्भकेशवराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



ॐ रामेश्वराय शिव रामेश्वराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ रामेश्वराय शिव रामेश्वराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



ॐ विश्वेश्वराय शिव विश्वेश्वराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ विश्वेश्वराय शिव विश्वेश्वराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



ॐ भद्रेश्वराय शिव भद्रेश्वराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ भद्रेश्वराय शिव भद्रेश्वराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



ॐ योगेश्वराय शिव योगेश्वराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ योगेश्वराय शिव योगेश्वराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



ॐ ममलेश्वराय शिव ममलेश्वराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ ममलेश्वराय शिव ममलेश्वराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



ॐ भीमेश्वराय शिव भीमेश्वराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ भीमेश्वराय शिव भीमेश्वराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



ॐ गंगाधाराय शिव गंगाधाराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ गंगाधाराय शिव गंगाधाराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



ॐ गंगेश्वराय शिव गंगेश्वराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ गंगेश्वराय शिव गंगेश्वराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



ॐ कामेश्वराय शिव कामेश्वराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ कामेश्वराय शिव कामेश्वराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



ॐ रुद्रेश्वराय शिव रुद्रेश्वराय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ रुद्रेश्वराय शिव रुद्रेश्वराय,
हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नम शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



ॐ नमह शिवाय ॐ नमह शिवाय,

हर हर भोले नमः शिवाय,
ॐ नमह शिवाय ॐ नमह शिवाय,
हर हर भोले नमः शिवाय।।



2. डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा।

डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
माँ गौरा संग गणपति जी को,
लाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।

तर्ज – झिलमिल सितारों का।



बेलपत्र दूध बाबा,

आपको चढ़ाएँगे,
केशरिया चंदन माथे,
तिलक लगाएँगे,
भक्तो को दरश,
दिखाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।



आप तो निराले बाबा,

रूप भी निराला,
हाथ में त्रिशूल गले,
सर्पो की माला,
नंदी पे चढ़कर,
आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।



कल्याणकारी भोले,

नाथ तुम हमारे,
दुःख हो या सुख,
हम सबके सहारे,
नैया को पार,
लगाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।



देवों के देव,

महादेव आज आए,
विष को पिया है,
नीलकंठ भी कहाए,
भक्ति से शिव को,
मनाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।



डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा,

डम डम डमरू बजाना होगा,
माँ गौरा संग गणपति जी को,
लाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरू वालें बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा।।

Singer : Shri Hemlata Ji Shashtri



3. भोले मेरी नैया को भव पार लगा देना।

भोले मेरी नैया को,
भव पार लगा देना।

दोहा – भोले मैं तेरे दर पे,
कुछ आस लिए आया हूँ ,
तेरे दर्शन की मन में,
एक प्यास लिए आया हूँ ,
अब छोड़ दिया जग सारा,
सब तोड़ दिए रिश्ते,
विश्वास है भक्ति का,
मन में विश्वास लिए आया हूँ।



भोले मेरी नैया को,

भव पार लगा देना,
है आपके हाथो में,
मेरी बिगड़ी बना देना।।



तुम शंख बजा करके,

दुनिया को जगाते हो,
डमरू की मधुर धुन,
से सद्मार्ग दिखाते हो,
मैं मूरख सब मेरे,
अवगुण को भुला देना,
भोले मेरी नैय्या को,
भव पार लगा देना।।



दोहा – दुनिया जिसे कहते है,

माया है तुम्हारी,
कण कण में यहाँ शम्भू,
छाया है तुम्हारी,
मेरा तो कुछ भी नहीं है,
ना स्वास है ना धड़कन,
ये प्राण है तुम्हारा,
काया है तुम्हारी।



हर ओर अँधेरा है,

तूफ़ान ने घेरा है,
कोई राह नहीं दिखती,
एक तुझपे भरोसा है,
एक आस लगी तुझसे,
मेरी लाज बचा लेना,
भोले मेरी नैय्या को,
भव पार लगा देना।।



हे जगदम्बा के स्वामी,

देवादिदेव नमामि,
सबके मन की तुम जानो,
शिव शंकर अंतर्यामी,
दुःख आप मेरे मन का,
महादेव मिटा देना,
भोले मेरी नैय्या को,
भव पार लगा देना।।



दोहा – हे महाकाल तुम्हारे दर पे लोग,

खाली हाथ आते है,
और झोली भर कर जाते है,
कोई बात तो है महाकाल,
तुम्हारे दर्शन में,
तभी तो लाखो लोग,
तुमको शीश झुकाते है।



महादेव जटा में तुमने,

गंगा को छुपाया है,
माथे पर चन्द्र सजाया,
विषधर लिपटाया है,
मुझे नाथ गले अपने,
महाकाल लगा लेना,
Bhajan Diary Lyrics,
भोले मेरी नैय्या को,
भव पार लगा देना।।



भोले मेरी नैया को,

भव पार लगा देना,
है आपके हाथो में,
मेरी बिगड़ी बना देना।।

स्वर – मनीष तिवारी इंदौर।



4. मेरे भोले बाबा आओ मेरे मकान में।

मेरे भोले बाबा आओ,
मेरे डमरू वाले आओ,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।



भोले तुम्हारे वास्ते,

मैं गंगा जल लाई,
मैं गंगा जल लाई,
तुम प्रेम नहा लो,
तुम प्रेम नहा लो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।



भोले तुम्हारे वास्ते,

मैं फलाहार लाई,
मैं फलाहार लाई,
तुम प्रेम से भोग लगा लो,
तुम प्रेम से भोग लगा लो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।



भोले तुम्हारे वास्ते,

मैं पुष्प हार लाई,
मैं पुष्प हार लाई,
तुम प्रेम से माला पहनो,
तुम प्रेम से माला पहनो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।



भोले तुम्हारे वास्ते,

मैं बाघाम्बर लाई,
मैं बाघाम्बर लाई,
बाघाम्बर प्रेम से पहनो,
बाघाम्बर प्रेम से पहनो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।



भोले तुम्हारे वास्ते,

मैं धुप दीप लाई,
मैं धुप दीप लाई,
तुम आकर दरश दिखाओ,
तुम आकर दरश दिखाओ,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।



मेरे भोले बाबा आओ,

मेरे डमरू वाले आओ,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।



5. कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ।

कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ,
– दोहा – 
एक बिलपत्रम एक पुष्पम,
एक लोटा जल की धार,
दयालु रीझ के देते है,
चंद्रमोली फल चार,
व्याघाम्बरं भस्माङ्गरं,
जटा जुट लिबास,
आसन जमाये बैठे है,
कृपा सिंधु कैलाश।



कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ,

नमो बार बार हूँ,
आयो शरण तिहारी भोले तार तार तू,
आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू।।



भक्तो को कभी शिव तुने निराश ना किया,

माँगा जिन्हें जो चाहा वरदान दे दिया,
बड़ा हैं तेरा दायजा, बड़ा दातार तू,
बड़ा दातार तू,
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू,
कैलाश के निवासी नमों बार-बार हूँ,
आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू।।



बखान क्या करू मै राखो के ढेर का,

चपटी भभूत में हैं खजाना कुबेर का,
है गंग धार, मुक्ति द्वार, ओंमकार तू,
ओंमकार तू,
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी नमों बार-बार हूँ,
आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू।।



क्या क्या नहीं दिया है हम क्या प्रमाण दे,

बसे गए त्रिलोक शम्भू तेरे दान से,
ज़हर पिया, जीवन दिया, कितना उदार तू,
कितना उदार तू,
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी नमों बार-बार हूँ,
आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू।।



तेरी कृपा बिना न हीले एक ही अणु,

लेते हैं स्वास तेरी दया से तणु तणु,
कहे ‘दाद’ एक बार मुझको निहार तू,
मुझको निहार तू,
आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तू
कैलाश के निवासी नमों बार-बार हूँ,
आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू।।



कैलाश के निवासी नमों बार बार हूँ,

नमो बार बार हूँ,
आयो शरण तिहारी भोले तार तार तू,
आयो शरण तिहारी शम्भू तार तार तू।।

Singer – Master Rana
Writer – Shri Dadudan Gadhavi


https://youtu.be/GGpZ7fFqifk


6. मेरा भोला है भंडारी।

मेरा भोला है भंडारी,
करे नंदी कि सवारी।

सबना दा रखवाला ओ शिवजी,
डमरूवा वाला जी डमरूवा वाला,
ऊपर कैलाश रेहंदा भोले नाथ जी,
धर्मियो जो तारदे शिवजी,
पापिया जो मारदा जी,
पापिया जो मारदा,

बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली,
ॐ नमः शिवाय शम्भो,
ॐ नमः शिवाय,
महादेवा तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जाए रे,
हो महादेवा महादेवा,
ॐ नमः शिवाय शंभू,
ॐ नमः शिवाय।।



सर से तेरे बहती गंगा,

काम मेरा हो जाता चंगा,
नाम तेरा जब लेता, महादेवा,
मां पिया दे घरे ओ गोरा,
महला च रेहंदी,
जी महला च रेहंदी,
विच समसाना रहंदा भोलेनाथ जी,
कालेया कुंडला वाला,
मेरा भोले बाबा,
किधर कैलाशा तेरा डेरा ओ जी,
सर पे तेरे ओ गंगा मैया विराजे,
मुकुट पे चंदा मामा ओ जी,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय शंभू,
ॐ नमः शिवाय।।



भंग जे पिन्दा ओ शिवजी,

धुनी रमांदा जी धुनी रमांदा,
बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली,
मेरा भोला है भंडारी,
करता नंदी कि सवारी भोले नाथ रे,
ओ शंकर नाथ रे,
मेरा भोला है भण्डारी,
करे नंदी कि सवारी,
शम्भुनाथ रें शंकर नाथ रे,
गौरा भांग रगड़ के बोली,
तेरे साथ है भूतो की टोली,
मेरे नाथ रे शम्भु नाथ रें,
ओ भोले बाबा जी,
दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली लाया जी,
खाली झोली भरदो जी,
कालेया सर्पा वाला,
मेरा भोले बाबा,
शिखरे कैलाशा विच रहंदा ओ जी।।

Singer – Hansraj Raghuwanshi
Upload By – Nimish Meghaniya
9826266616

इसी तरह के हजारों भजनों को,
सीधे अपने मोबाइल में देखने के लिए,
भजन डायरी एप्प डाउनलोड करे।

भजन डायरी एप्प


7. एक दिन वो भोले भंडारी।

एक दिन वो भोला भंडारी,
बनकर सुन्दर नारी,
गोकुल में आ गए हैं।

पार्वती ने मना किया तो,
ना माने त्रिपुरारी,
बिरज में आ गए हैं।।

तर्ज – मिलो न तुम तो हम।



पार्वती से बोले भोले,
मैं भी चलूँगा तेरे संग मैं,

राधा संग श्याम नाचे,
मैं भी नाचूँगा तेरे संग में,

रास रचेगा ब्रज मैं भारी,
मुझे दिखाओ प्यारी,

बिरज में आ गए हैं।।



ओ मेरे भोले स्वामी,
कैसे ले जाऊं अपने साथ में,

मोहन के सिवा वहां,
कोई पुरुष ना जाए रास में

हंसी करेगी ब्रज की नारी,
मानो बात हमारी,

वृंदावन आ गए हैं।।



ऐसा सजा दो मुझे,
कोई ना जाने इस राज को,

मैं हूँ सहेली तेरी,
ऐसा बताना ब्रज राज को,

बना के जुड़ा पहन के साड़ी,
चाल चले मतवाली,

गोकुल में आ गए हैं।।



देखा मोहन ने ऐसा,
समझ गये वो सारी बात रे,

ऐसी बजाई बंसी,
सुध बुध भूले भोलेनाथ रे,

खिसक गयी जब सर से साड़ी,
मुस्काये गिरधारी,

बिरज में आ गए हैं।।



एक दिन वो भोला भंडारी,

बनकर सुन्दर नारी,
गोकुल में आ गए हैं।

पार्वती ने मना किया तो,
ना माने त्रिपुरारी,
बिरज में आ गए हैं।।



8. शिव की शरण में आजा।

शिव की शरण में आजा,
भोले की शरण में,
एक बार आजा आजा,
भोले की शरण में,
एक बार आजा आजा,
भोले की शरण में।।



चंद्रमौलि चंद्रशेखर,

भोले त्रिपुरारी है,
गले मुंड माल राजे,
कर त्रिशूल धारी है,
नंदी पे सवार ऐसे,
नंदी पे सवार ऐसे,
भोले की शरण में,
एक बार आजा आजा,
भोले की शरण में,
एक बार आजा आजा,
भोले की शरण में।।



संत और फकीर सब है,

भोले की शरण में,
गरीब और अमीर सब है,
भोले की शरण में,
शिव जी सबको मिलते है,
शिव जी सबको मिलते है,
ध्यान धरण में,
एक बार आजा आजा,
भोले की शरण में,
एक बार आजा आजा,
भोले की शरण में।।



हर वक़्त रहता हूँ मैं,

शिव की शरण में,
दुखड़ा सुनाता हूँ मैं,
शिव की शरण में
दुःख दूर होते है,
दुःख दूर होते है,
शिव की शरण में,
एक बार आजा आजा,
भोले की शरण में,
एक बार आजा आजा,
भोले की शरण में।।



प्रेम का खजाना है,

भोले की शरण में,
मन का तराना है,
भोले की शरण में,
दिल से इसको गाता हूँ मैं,
दिल से इसको गाता हूँ मैं,
भोले की शरण में,
एक बार आजा आजा,
भोले की शरण में,
Bhajan Diary Lyrics,
एक बार आजा आजा,
भोले की शरण में।।



शिव की शरण में आजा,

भोले की शरण में,
एक बार आजा आजा,
भोले की शरण में,
एक बार आजा आजा,
भोले की शरण में।।

स्वर – ओसमान मीर।



9. भोले तेरी जटा से बहती है।

भोले तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा,
काली घटा के अंदर,
जु दामिनी उजाला,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा।।



गल में मुंड माला की साजे,

शशि भाल में गंग विराजे,
डम डम डमरू बाजे,
कर में त्रिशूल धारा,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा।।



भृग में तीन है तेज विसारे,

कटीबंद में नाग सवारे,
कहलाते कैलाश पति ये,
करते जहाँ विसारा,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा।।



शिव के नाम को जो उच्चारे,

सबके पाप दोष दुःख हारे,
सारी श्रष्टि के दाता ये,
भव से पार उतारे,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा।।



भोले तेरी जटा से,

बहती है गंग धारा,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा,
काली घटा के अंदर,
जु दामिनी उजाला,
शंकर तेरी जटा से,
बहती है गंग धारा।।


10. भोलेनाथ से निराला कोई और नहीं।

भोले नाथ से निराला कोई और नहीं,
गौरीनाथ से निराला कोई और नहीं,
ऐसा बिगड़ी बनाने वाला, कोई और नहीं।।



उन का डमरू डम डम बोले,
अगम निगम के भेद खोले,
ऐसा भक्तो का रखवाला कोई और नहीं,
भोले नाथ से निराला कोई और नहीं।।



काया जब जब करवट बदले,
पाप चमकते अगले पिछले,
ऐसा जोत जगाने वाला कोई और नहीं,
भोले नाथ से निराला कोई और नहीं।।



तुमने जग का कष्ट मिटाया,
मुझ को स्वामी क्यों बिसराया,
अब तो मुझे बचाने वाला कोई और नहीं,
भोले नाथ से निराला कोई और नहीं।।



भोले नाथ से निराला कोई और नहीं,
गौरीनाथ से निराला कोई और नहीं, 
ऐसा बिगड़ी बनाने वाला, कोई और नहीं।।




भजन डायरी से कुछ अन्य शिव जी के भजन मेरी पसंद से –

शिव भोले नाम तेरा जीने का है सहारा।

शिव भोले नाम तेरा जीने का है सहारा भजन लिरिक्स

शिव नाम के सहारे पापी भी मुक्ति पाए।

शिव नाम के सहारे पापी भी मुक्ति पाए भजन लिरिक्स

बम बम लहरी शिव शिव लहरी।

बम बम ल़हरी शिव शिव ल़हरी सब गायें भजन लिरिक्स

मैं तो शिव ही शिव को ध्याऊँ।

मैं तो शिव ही शिव को ध्याऊँ जल से स्नान कराऊँ भजन लिरिक्स

मैं शिव का हूँ शिव मेरे है।

मैं शिव का हूँ शिव मेरे है भजन लिरिक्स

दौड़ा जाए रे समय का घोड़ा।

दौड़ा जाये रे समय का घोडा शिव शिव रट ले रे बन्दे भजन लिरिक्स

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा।

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा हिंदी लिरिक्स

तेरा पल पल बिता जाए।

तेरा पल पल बीता जाए मुख से जप ले नमह शिवाय

सुबह सुबह ले शिव का नाम।

सुबह सुबह ले शिव का नाम गुलशन कुमार भजन लिरिक्स

लिखने वाले लिख लिख हारे।

लिखने वाले लिख लिख हारे रविंद्र जैन शिव भजन लिरिक्स

सांसो की माला पे सिमरूं मैं।

सांसो की माला पे सिमरु मैं शिव का नाम भजन लिरिक्स

बिगड़ी किस्मत को बनाता।

बिगड़ी किस्मत को बनाता भोला भंडारी मेरा भजन लिरिक्स

शिव शंकर को जिसने पूजा।

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ लिरिक्स

शिवनाथ तेरी महिमा जब।

शिवनाथ तेरी महिमा जब तीन लोक गाये भजन लिरिक्स

जो शिव नाम होठों पे चढ़ गयो रे।

जो शिव नाम होठों पे चढ़ गयो रे शिव भजन लिरिक्स

मेरे शिव भोले भंडारी की महिमा।

मेरे शिव भोले भंडारी की महिमा है बड़ी न्यारी भजन लिरिक्स

शिव कैलाशो के वासी।

शिव कैलाशो के वासी धौली धारों के राजा भजन लिरिक्स

भोले दानी रे भोले दानी।

भोले दानी रे भोले दानी शिव जी भजन लिरिक्स

भोले ओ भोले।

भोले ओ भोले लखबीर सिंह लख्खा जी भजन

हे शम्भु बाबा मेरे भोलेनाथ।

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ भजन लिरिक्स

बड़ा है है दयालु भोलेनाथ डमरू वाला।

बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला भजन लिरिक्स

क्या खिलाया जाये तुम्हे क्या।

​क्या खिलाया जाये बोल भोलेनाथ तुझे क्या भोग लगाया जाए

कब लोगे खबर भोलेनाथ।

कब लोगे खबर भोलेनाथ बड़ी देर भयी भजन लिरिक्स

आओ महिमा गाएं भोलेनाथ की।

आओ महिमा गाए भोले नाथ की हिंदी भजन लिरिक्स

भक्तो की भीड़ है अपार।

भक्तो की भीड़ है अपार भोले जी के मंदिर में भजन लिरिक्स

मैं तो दीवाना भोले का दीवाना।

मैं तो दीवाना भोले का दीवाना लख्खा जी भजन लिरिक्स

रहने दो भोले हमें चरणों की छाँव में।

रहने दो भोले हमे चरणों की छाँव में लख्खा जी भजन लिरिक्स

फरियाद मेरी सुनके भोलेनाथ चले आना।

फरियाद मेरी सुनके भोले नाथ चले आना भजन लिरिक्स

काज सुधारे भोले भक्तो के रखवाले।

काज सुधारे भोले भक्तो के रखवाले भजन लिरिक्स

इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे।

इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे भजन लिरिक्स

ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने।

ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने भजन लिरिक्स

अब दया करो हे भोलेनाथ।

अब दया करो हे भोलेनाथ मस्त रहूं तेरी मस्ती में लिरिक्स

तेरे दर जबसे ओ भोले।

तेरे दर जबसे ओ भोले आना जाना हो गया लिरिक्स

शिव शंकर भोलेनाथ तेरा डमरू बाजे।

शिव शंकर भोलेनाथ तेरा डमरू बाजे पर्वत पे लिरिक्स

बड़ी दूर से चलकर आया हूँ।

बड़ी दूर से चलकर आया हूँ मेरे भोले तेरे दर्शन के लिए

भोले गिरिजापति हूँ तुम्हारी शरण।

भोले गिरिजा पति हूँ तुम्हारी शरण भजन लिरिक्स

चल भोले के द्वार।

चल भोले के द्वार ठिकाना पाएगा भजन लिरिक्स

हे भोले शंकर पधारो।

हे भोले शंकर पधारो बैठे छुप के कहाँ भजन लिरिक्स

भोले को कैसे मैं मनाऊं रे।

भोले को कैसे मैं मनाऊं रे मेरा भोला ना माने भजन लिरिक्स

भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते है।

भोले बाबा तेरे दरबार में जो आते है भजन लिरिक्स

भोले तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए।

भोले तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए भजन लिरिक्स

हर हर शम्भू शिव महादेवा।

हर हर शम्भू शिव महादेवा भजन लिरिक्स

ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें।

ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें

भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन।

भोलेनाथ तुम्हारा भोलापन भजन लिरिक्स

इसके अलावा भी अनेक शिव भजन लिरिक्स भजन डायरी की इस वेबसाइट और भजन डायरी एप्प पर उपलध है जिन्हे आप देख सकते है। मुझे विश्वास है टॉप १० शिवजी भजन लिरिक्स – Top 10 Shiv Bhajan Lyrics की ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। कृपया अपने मित्रों और भजन प्रेमियों तक इसे शेयर जरूर करे। पुनः हर हर महादेव।

भजन डायरी से आपका मित्र –
शेखर मौर्य।

error: कृपया प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे