तुम्हारा ही सहारा हैं,
सहारा मेरे बाबा,
खाटू वाले खाटू वाले,
खाटू वाले खाटू वाले,
तुम्हारा ही सहारा है।।
तर्ज – बना के क्यों बिगाड़ा रे।
जीवन नैया तेरे हवाले,
तू ही इसको संभालेगा,
मुझको तो विश्वाश है पक्का,
आकर मुझको बचा लेगा,
तुझ बिन कोई ना है हमारा,
हमारा मेरे बाबा,
खाटू वाले खाटू वाले,
खाटू वाले खाटू वाले,
तुम्हारा ही सहारा है।।
तू ही सारे जग का रचैया,
तू ही पार लगैया है,
तू ही माझी तू ही साथी,
तू ही मेरा खिवैया है,
एक भरोसा मुझको तुम्हारा,
तुम्हारा मेरे बाबा,
खाटू वाले खाटू वाले,
खाटू वाले खाटू वाले,
तुम्हारा ही सहारा है।।
कोई कहता आदि तुझको,
कोई कहे अनंता है,
‘श्याम’ कहे चोखट पे तुम्हारी,
सब का काम ही बनता है,
भक्तो का बस तुझसे गुजारा,
गुजारा मेरे बाबा,
खाटू वाले खाटू वाले,
खाटू वाले खाटू वाले,
तुम्हारा ही सहारा है।।
तुम्हारा ही सहारा हैं,
सहारा मेरे बाबा,
खाटू वाले खाटू वाले,
खाटू वाले खाटू वाले,
तुम्हारा ही सहारा है।।
स्वर – वंश अंश।
Nice