तुमको पाया,
तो ये निखार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया।bd।
तर्ज – तुमको देखा तो।
ना ही नरसी,
ना ही सुदामा मैं,
फिर भी क्यों बन के,
तू मेरा यार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया।bd।
गलतियो का,
मैं एक पुलिंदा हूँ,
फिर भी क्यों तुझको,
मुझपे प्यार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया।bd।
अब तो एक बात,
मेरे आई समझ,
तू मिला उसको,
जो भी हार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया।bd।
‘श्याम’ को डर,
नही है पतझड़ से,
बनके जीवन में,
तू बहार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया।bd।
तुमको पाया,
तो ये निखार आया,
टूटे दिल को,
मेरे करार आया,
तुम को पाया,
तो ये निखार आया।bd।
गायक – शुभम रूपम।
प्रेषक – निलेश मदनलाल जी खंडेलवाल।
धामनगांव रेल्वे। 9765438728