तूने जो दी है जिंदगी,
तुझपे ही वार दूँ,
तेरी भक्ति में ही बाबोसा,
ये उम्र गुजार दूँ,
तुमने जो दी है,
तुझपे ही वार दूँ।।
खुशियो से झूमते है वो,
तेरा प्यार जो मिला,
तेरे दर पे चल रहा है,
हर दिन ये सिलसिला,
पलको के पर्दे खुलते ही,
तुमको निहार लूँ,
तुमने जो दी है,
तुझपे ही वार दूँ।।
सासों क्या भरोसा है,
कब साथ छोड़ दे,
आओ हा इसके पहले हम,
रिस्ता ये जोड ले,
हो जाये गर जो तू मेरा,
मैं सबको बिसार दूँ,
तुमने जो दी है,
तुझपे ही वार दूँ।।
जिस पर हुई कृपा तेरी,
है वो खुशनसीब,
जलवा है उनका दुनिया में,
जो है तेरे करीब,
मैं भी तो उनके जैसे ही,
मेरी किस्मत सँवार लूँ,
तुमने जो दी है,
तुझपे ही वार दूँ।।
सिर पे जो हाथ तेरा हो,
फिर न कोई फिकर,
तेरे सामने ही मैं रहुँ,
मुझपे हो तेरी नजर,
‘दिलबर’ तेरी पनाह में,
सदिया गुजार दूँ,
तुमने जो दी है,
तुझपे ही वार दूँ।।
तूने जो दी है जिंदगी,
तुझपे ही वार दूँ,
तेरी भक्ति में ही बाबोसा,
ये उम्र गुजार दूँ,
तुमने जो दी है,
तुझपे ही वार दूँ।।
गायिका – रिया जैन।
रचनाकार – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365