उज्जैन नगरीया बुला ले बाबा,
ओ मेरे महाकाल,
बस ऐसे दर्शन देना,
खुशी से बीते सारा साल।।
तेरी नगरिया में मेरे बाबा,
मन मेरा तो लगता है,
तेरे भरोसे ही मेरे बाबा,
परिवार मेरा पलता है,
बस कृपा ऐसी करना,
मेरा जीवन हो खुशहाल।।
तेरे द्वार पर आकर मैं तो,
डेरा लगा कर बैठा हूं,
सुन लो बाबा मेरी बातें,
आखिर मैं तेरा तो बेटा हूं,
फिर ऐसे तो मुस्कुराना,
कटे माया के जंजाल।।
एक तेरी झलक पाने को,
दुनिया सारी तरसती है,
तेरी याद में मेरी अखियां,
पल पल कितनी बरसती है,
कुछ ऐसा करिश्मा करना,
लकी हो मालामाल।।
उज्जैन नगरीया बुला ले बाबा,
ओ मेरे महाकाल,
बस ऐसे दर्शन देना,
खुशी से बीते सारा साल।।
Lyrics – Lucky Shukla
9509400214