वो परदे के पीछे पर्दानशी है,
मेरा सांवरा है, मेरा सांवरा है,
ये मुझको यकीं है,
वो पर्दे के पीछे पर्दानशी है।।
तलबगार उसका है,
ये सारा जमाना,
कोई है पगला,
तो कोई दीवाना,
दिल लूट लेने का,
दिल लूट लेने का,
बड़ा ही शौकीन है,
वो पर्दे के पीछे पर्दानशी है।।
उठते है जब ये,
दिले बेकरारी,
तो आता है बाहर,
वो बांके बिहारी,
रसीला रंगीला है,
रसीला रंगीला है,
बड़ा ही हंसी है,
वो पर्दे के पीछे पर्दानशी है।।
ये पर्दा हटा दो,
तड़प दूर कर दो,
मेरी भावनाओं में,
श्याम रस भर दो,
मोरी चुनरिया,
मोरी चुनरिया,
तोरे रंग में रंगी है,
वो पर्दे के पीछे पर्दानशी है।।
वो परदे के पीछे पर्दानशी है,
मेरा सांवरा है, मेरा सांवरा है,
ये मुझको यकीं है,
वो पर्दे के पीछे पर्दानशी है।।
Singer – Dr. Lata Pardesi