खाटू वाले श्याम धनी,
तेरा धाम सजायेंगे,
ये आया जन्मदिन तेरा,
बाबा नाचे गाएंगे।।
कार्तिक के महीने की बाबा,
होगी तैयारी है,
खाटू में दरबार सजा,
लगी रोनक भारी है,
खाटू में दरबार सजा,
लगी रोनक भारी है,
सबको खुशियां बांट रहे,
हम भी तो आयेंगे,
ये आया जनमदिन तेरा,
बाबा नाचे गाएंगे।।
हारे का कोई साथी कहता,
कोई कहे लखदातार है,
शीश का दानी खाटू वाला,
करे भगतो से प्यार है,
विपदा पड़ती भगतो पर,
ये दौड़े आयेगे,
ये आया जनमदिन तेरा,
बाबा नाचे गाएंगे।।
‘सोनू वर्मा’ ने जबसे,
तुम्हें शीश झुकाया है,
मिट गई सारी चिंता,
खुशी का आलम छाया है,
तुमको भजन सुनाया है,
यूं ही भजन सुनाएंगे,
ये आया जनमदिन तेरा,
बाबा नाचे गाएंगे।।
खाटू वाले श्याम धनी,
तेरा धाम सजायेंगे,
ये आया जन्मदिन तेरा,
बाबा नाचे गाएंगे।।
Singer – Sunny Bansal Tohana
Writer – Sonu Verma
9896235873